खेल जगत

सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय, Sachin Tendulkar Biography

Sachin Tendulkar Biography : आज हम बात करते है इंडियन टीम के ऐसे खिलाडी की जिसे दुनिया में हर कोई जानता है। शायद ही ऐसा कोई हो जो इसके नाम से वाकिफ न हो। जी हाँ हम आज बात करने जा रहे है क्रिकेट खेल के भगवान कहे जाने वाले जो बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। ये हैं खेल जगत में क्रिकेट के बादशाह और जाने माने खिलाडी सचिन तेंदुलकर की जो भूतपूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। ये एक बेट्समेन है और ये क्रिकेट में आज तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी है। इनके चाहने वाले इन्हें क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहते है। इन्हें भारत सरकार द्वारा कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। तो चलिए आज हम आपको इनके जीवन से जुडी हुई कुछ ऐसी दिलचस्प बातें जो शायद आप नही जानते..

व्यक्तिगत जानकारी :
पूरा नामसचिन रमेश तेंदुलकर
जन्म24 अप्रैल 1973
उपनामलिटिल, तेंदेल्या, क्रिकेट के भगवान, Master-Blaster, मास्टर ब्लास्टर, द मास्टर, द लिटल चैम्पियन
कद5 फीट 5 इंच (1.65 मी॰)
बल्लेबाजी की शैलीदायें हाथ
गेंदबाजी की शैलीदायें हाथ लेग ब्रेक
भूमिकाबल्लेबाज

राजापुर के मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मे सचिन तेंदुलकर का नाम उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था। सचिन के पिता मराठी स्कूल में शिक्षक थे। उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित किया था। सचिन के एक भाई नितिन तेंदुलकर और एक बहन सविताई तेंदुलकर भी हैं।

वैवाहिक जीवन :

Sachin and Anjali

इनका विवाह के साथ अंजलि तेंदुलकर के साथ 24 मई 1995 को हुआ था जो एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं। इनके दो बच्चें हैं। बेटी का नाम सारा तेंदुलकर और बेटा अर्जुन तेंदुलकर है।

रिकॉर्ड्स : Sachin Tendulkar Biography

1998 में उन्होंने 1,894 रन बनाए, जो कि एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा सबसे अधिक वनडे (एकदिवसीय) रन बनाने का रिकॉर्ड है।
• टेस्ट मैचों में रनों की संख्या – 15,921
• एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में रनों की संख्या – 18,426
• सर्वाधिक टेस्ट मैचों की संख्या- 200
• सर्वाधिक वनडे (एकदिवसीय) अन्तर्राष्ट्रीय मैचों की संख्या – 463
• एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी।
• 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले एक मात्रा बल्लेबाज।

• टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (51) शतक।
• एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक (49) शतक।
• एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक (96) अर्धशतक।
• विश्व कप के इतिहास में अधिकांश रन (2,278)।
•सबसे ज्यादा विश्व कप खेलने वाले क्रिकेटर (6 editions)।
• विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक शतक।
• टेस्ट मैचों में सर्वाधिक अर्धशतक (68)।
• टेस्ट मैचों में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी (195 पारी – ब्रायन लारा (WI) और कुमार संगकारा (SL) के साथ)।
• विश्व कप के एक संस्करण(edition) में सर्वाधिक रन (2003 में 673 रन)।
• एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय शतक (1998 में 9)।

अवार्ड्स / सम्मान :

Sachin Awards Get

सचिन भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न से सम्मानित होने वाले सर्वप्रथम खिलाड़ी हैं। जिन्होंने सबसे कम उम्र में यह सम्मान प्राप्त किया।

  • 1999 – पदम श्री।
  • 2003 – 2003 क्रिकेट विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट।
  • 2008 – पदम विभूषण।
  • 2010 – भारतीय वायु सेना द्वारा मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि।
  • 2011 – बीसीसीआई द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर।
  • 2014 – भारत रतन।

भारतीय पोस्टल सर्विस ने तेंदुलकर का एक डाक टिकट जारी किया और वह मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय बने जिनके लिये ऐसा डाक टिकट उनके अपने जीवनकाल में जारी किया गया।

पसंदीदा चीजें : Sachin Tendulkar Biography

पसंदीदा क्रिकेटर्स बल्लेबाज : सुनील गावस्कर, सर विवियन एलेक्जेंडर रिचर्ड्स।
गेंदबाज : वसीम अकरम, अनिल कुंबले, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टली एम्ब्रोस।
क्रिकेट ग्राउंड : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) और वानखेड़े स्टेडियम मुंबई।
पसंदीदा अभिनेता : अमिताभ बच्चन, आमिर खान, नाना पाटेकर।
अभिनेत्री :  माधुरी दिक्षित।
पसंदीदा बॉलीवुड फिल्में :  शोले।
हॉलीवुड : Coming To America.
पसंदीदा स्थल : न्यूजीलैंड, मसूरी।
पसंदीदा खेल : क्रिकेट, लॉन टेनिस, फॉर्मूला 1

सचिन तेंदुलकर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ :

Sachin Tendulkar

  • उनकी मां रजनी एक बीमा कंपनी में काम करती थी।
  • उनका नाम प्रसिद्ध भारतीय संगीत निर्देशक, सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा गया है।
  • शुरुआत में उनका रुझान लॉन टेनिस की तरफ था, और उन्होंने जॉन मैकनेरो को अपना गुरु बना लिया।
  • सचिन को उनके जीवन का पहला बल्ला उनकी बहन सविता ने उन्हें उपहार स्वरूप दिया था।
  • 17 वर्ष की उम्र में वह पहली बार अपनी पत्नी अंजली से मुंबई हवाई अड्डे पर मिले और 5 वर्ष बाद उन्होंने अंजली से शादी कर ली।
  • सचिन तेंदुलकर कोच्ची आईएसएल (Kerala Blasters FC) टीम “इंडियन सुपर लीग फुटबॉल लीग” के सह मालिक हैं।
  • वह गणेश चतुर्थी को वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण दिन मानते हैं।
  • वह सबसे कम उम्र के खिलाडी हैं जिन्होंने 16 वर्ष की उम्र में टेस्ट और वनडे (एकदिवसीय) मैच खेले है।
  • 2003 में उन्होंने “स्टम्पड” नामक एक बॉलीवुड फिल्म में अभिनय किया।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो कमेंट जरूर करे।

यह भी पढ़े : वीरेंदर सहवाग का जीवन परिचय, Virender Sehwag Biography In Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button