ये बॉलीवुड स्टार्स शारीरिक कमी से जूझ रहे है, अर्जुन कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक का नाम है इस लिस्ट में शामिल
अगर हम बॉलीवुड स्टार्स की बात करे तो बड़े परदे पर तो वे काफी खूबसूरत और आकर्षक नज़र आते है, लेकिन असल में वे सभी कलाकार आम लोगों की तरह ही किसी न किसी शारीरिक कमी से जूझ रहे होते है। यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो बड़े परदे पर इन कलाकारों की छवि जितनी सुंदर दिखती है, वे असल ज़िंदगी में इतने सुन्दर नहीं होते। बहरहाल आज हम उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में ही बात करने जा रहे है, जो किसी न किसी शारीरिक कमी से जूझ रहे है। जी हां ये 6 बॉलीवुड स्टार्स बड़े परदे पर बखूबी अपनी कमियों को छुपा लेते है और इस लिस्ट में कई दिग्गज तथा प्रसिद्ध स्टार्स का नाम शामिल है। तो चलिए अब आपको इन स्टार्स के बारे में विस्तार से बताते है।
शारीरिक कमी से जूझ रहे है ये 6 बॉलीवुड स्टार्स :
अर्जुन कपूर : बता दे कि एक वक्त ऐसा था, जब अर्जुन कपूर काफी मोटे हुआ करते थे और अधिक वजन होने के कारण वह कैमरे के सामने आने से बचते थे। हालांकि बाद में मेहनत करके उन्होंने खुद को फिट और हैंडसम बना लिया। मगर फिर भी ऐसा कहा जाता है कि खुद को फिट करने के बावजूद भी उनकी टांगों में कुछ दिक्कत है और उन्हें चलने से थोड़ी परेशानी होती है।
अर्शी खान : अब ये तो सबको मालूम ही है कि अर्शी खान बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी है और वह अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए बखूबी जानी जाती है। वैसे अगर आपने कभी गौर किया हो तो अर्शी खान अपने बालों को हमेशा आगे की तरफ रखती है और इसकी वजह ये है कि अर्शी खान के चेहरे पर एक काला दाग है। जिसे छिपाने के लिए ही वह अपने बालों का इस्तेमाल करती है।
ऋतिक रोशन : बता दे कि बॉलीवुड के टॉम क्रूज कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन वैसे तो काफी हैंडसम है, लेकिन अगर आपने कभी गौर किया हो तो उनके एक हाथ में दो अंगूठे है और कई बार ये दो अंगूठे कैमरे के सामने दिख भी जाते है। हालांकि दर्शक उनके अभिनय को काफी पसंद करते है और अक्सर उनके दो अंगूठों को किसी तरह बड़े परदे पर छिपा दिया जाता है।
इस बीमारी के कारण एक एक्टर की हो चुकी है मौत :
इलियाना डिक्रूज : गौरतलब है कि इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड से ज्यादा साउथ फिल्मों में काम कर चुकी है और दिखने में काफी खूबसूरत है। मगर हाल ही में इलियाना ने बताया कि वह एक शारीरिक कमी से जूझ रही है और इस बीमारी के कारण उनके शरीर का निचला हिस्सा खुद बखुद वजनदार हो जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ये बीमारी है और इस बीमारी की वजह से वह तनाव में रहती थी, लेकिन अब किसी तरह उन्होंने इन सब को स्वीकार कर लिया है।
राजकुमार : इसमें कोई शक नहीं कि राजकुमार बॉलीवुड के एवरग्रीन और बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक है तथा वह नील कमल, तिरंगा और सौदागर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके है। अब यूं तो राजकुमार की दमदार आवाज की लोग आज भी तारीफ करते है, लेकिन आपको बता दे कि उन्हें गले का कैंसर था और वह ये नहीं चाहते थे कि बॉलीवुड में किसी को भी इस बात का पता चले, इसलिए वो अक्सर डायलॉग बोलते समय अपनी गर्दन हिलाते रहते थे, ताकि गर्दन में दर्द न हो। हालांकि 3 जुलाई 1996 को इसी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था।
प्रियंका चोपड़ा : बता दे कि बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहुंचने वाली प्रसिद्ध एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अस्थमा की बीमारी से जूझ रही है और इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया था कि वह पांच साल की उम्र से ही अस्थमा की शिकार है। फिलहाल ये 6 बॉलीवुड स्टार्स शारीरिक कमी से जरूर जूझ रहे है, लेकिन इन्होंने कभी अपनी कमी को बड़े परदे पर जाहिर नहीं होने दिया।