रिलेशनशिप

शादी करने से पहले एक लड़की या लड़के को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल

इसमें कोई शक नहीं कि शादी भले अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज, लेकिन शादी से पहले एक दूसरे को अच्छी तरह से जान लेना बेहद जरूरी होता है। इसलिए शादी से पहले जितना हो सके उतना अपने पार्टनर से बात करे और शादी से एक दूसरे को डेट करना तथा शादी करके जिंदगी को आगे बढ़ाना दोनों में बहुत फर्क है। ऐसे में शादी से पहले ध्यान रखे ये आठ बातें, ताकि शादी के बाद आपको ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े। तो चलिए अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है।

शादी से पहले ध्यान रखे ये बातें :

माता पिता : बता दे कि शादियों में अक्सर सास ससुर के प्रति आदर सम्मान को लेकर कई तरह की गलतफहमियां हो सकती है तो ऐसे में आपको ये पहले ही बता देना चाहिए कि आप पूरे परिवार के साथ कितने समय तक रहेंगे और अगर लड़के का परिवार संयुक्त है तो क्या लडकी के माता पिता वहां कपल से मिलने के लिए आ सकते है। इसके इलावा अगर दोनों में से किसी के माता पिता को खास देखभाल की जरूरत पड़ी तो क्या वह आपके साथ रह सकते है। ये सब बातें पहले ही कर लेना बेहतर होता है।

बच्चे : बता दे कि शादी से पहले यह भी तय कर लेना चाहिए कि क्या आप दोनों बच्चे चाहते है या बिना बच्चों के ही रहना चाहते है। ऐसे में अगर आप एक से ज्यादा बच्चे चाहते है तो पहले बच्चे के कितने समय बाद आप दूसरे बच्चे के बारे में सोचेंगे। इस दौरान आपको आपसी सहमति से ही हर फैसला लेना होगा।

करियर : गौरतलब है कि आप दोनों में से किसी एक को व्यक्तिगत कारणों से करियर से ब्रेक लेना पड़ सकता है, तो यह कुर्बानी कौन देगा, इस बारे में पहले ही बात कर ले।इसके इलावा अगर किसी को नौकरी के लिए विदेश या दूसरी जगह जाना पड़े तो क्या उसका पार्टनर भी उसके साथ जाएगा और बच्चों को संभालने में पति पत्नी दोनों एक दूसरे की मदद करेंगे या नहीं, इन बातों पर पहले से ही चर्चा कर लेनी चाहिए क्योंकि इन बातों को लेकर शादी के बाद मतभेद हो सकता है।

सभी विषयों पर सहजता से बात करना है जरूरी :

आर्थिक मामले : बता दे कि एक दूसरे की सैलरी, सेविंग्स, लोन और घर की जिम्मेदारियों के बारे में बात करना न भूले, क्योंकि शादी के बाद आप दोनों को ये मिल कर ही संभालना है। इसके साथ ही शादी का खर्चा दोनों मिल कर उठाएंगे और दूसरे की सैलरी भविष्य के लिए जमा की जाएगी या नहीं आदि सब बातों के बारे में भी चर्चा जरूर करे।

आस्था : गौरतलब है कि आप दोनों में से कोई एक धार्मिक प्रवृत्ति का हो सकता है, जब कि दूसरा नहीं। ऐसे में आपको एक दूसरे की आस्था को सम्मान देना चाहिए और किसी के लिए भी खुद को बदलना नहीं चाहिए। यहां इस बात का ध्यान रखे कि आपकी आस्था के चक्कर में किसी को ठेस न पहुंचे और किसी को भी परेशानी न हो।

मेलजोल : बता दे कि शादी से पहले ये जान लेना चाहिए कि आपका पार्टनर आपके दोस्तों को लेकर कितना सहज है, क्योंकि कई बार शादी के बाद दोस्तों की वजह से ही पति पत्नी में अनबन हो जाती है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर अपने दोस्तों के साथ मिलने जुलने के लिए कही जाता है तो आप खुद को अकेला महसूस कर सकते है और फिर आपको ऐसा लग सकता है कि आपके पार्टनर को आपको फिक्र नहीं है। इसलिए अगर हो सके तो ये बातें पहले ही साफ कर लेनी चाहिए।

Mehandi Designs

शादी से पहले एक दूसरे के बारे में ये खास बातें जानना है जरूरी :

पर्सनल स्पेस : इसमें कोई शक नहीं कि रिश्तों में हर किसी को आजादी और पर्सनल स्पेस की जरूरत जरूर पड़ती है। इसलिए अगर आप पूरी उम्र एक दूसरे के साथ रहना चाहते है तो एक दूसरे की पर्सनल स्पेस समझने की कोशिश करे। जी हां ये एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में शादी से पहले बात कर लेना बेहद जरूरी है, ताकि शादी के बाद कोई दिक्कत न हो।

सेहत : गौरतलब है कि अगर शादी घरवालों की मर्जी से हो रही हो तो ऐसे में बीमारियों से जुड़ी कई बातें सबसे छुपाई जाती है, ताकि शादी टूट न जाएं। ऐसे में अगर आपके पार्टनर को आपकी बीमारी के बारे में पता चलता है तो क्या वो इस मुश्किल घड़ी में आपका साथ दे पायेंगे या नहीं, इस बारे में पहले ही बात कर लेनी चाहिए। जी हां अगर आपका पार्टनर मुश्किल घड़ी में भी आपका साथ नहीं दे सकता, तो इससे बेहतर है कि आप ऐसा रिश्ता शुरू ही न करे। बहरहाल अगर ये आठ बातें आप शादी से पहले ध्यान रखेंगे तो यकीनन आपकी शादी सफल जरूर होगी।

यह भी पढ़ें : क्या आपको पता है शादी के सात वचनों का अर्थ और महत्व, जानिए विस्तार से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button