
इसमें कोई दोराय नहीं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर बड़े खुले अंदाज से अपनी राय रखती है। फिर भले ही वो मुद्दा राजनीती से जुड़ा हो या देश से जुड़ा हो, लेकिन कंगना हर विषय पर बड़ी बेबाकी से अपने विचार जाहिर करती है। बता दे कि हाल ही में कंगना ने मोदी सरकार के कृषि बिल को लेकर अपनी राय जाहिर की है और कृषि बिल का समर्थन किया है। जी हां कंगना रनौत ने सरकार के कृषि विधेयकों का समर्थन किया है और सरकार के अनुसार यह विधेयक कृषि क्षेत्र के विकास और विस्तार के लिए ही लाया गया है।

पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट कर कंगना ने कही ये बात :
यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि कंगना ने न सिर्फ बिल का समर्थन करते हुए मोदी सरकार की तारीफ की है, बल्कि विधेयकों का विरोध करने वाले विपक्षियों की आलोचना भी की है। बता दे कि दो कृषि विधेयक पास होने पर पीएम मोदी ने देश के किसानों की बधाई दी है। गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी जी ने ट्वीट किया था और ऐसे में उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा कि मोदी जी जो सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है। मगर जो सोने की एक्टिंग कर रहा हो और नासमझ बनने की एक्टिंग कर रहा हो, उसे आपके समझाने से कोई फर्क पड़ेगा क्या..? इसके साथ ही कंगना ने लिखा कि सीएए से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गई, लेकिन उन्होंने खून की नदियां तक बहा दी।
कृषि बिल का विरोध करने वालों की कंगना ने की आलोचना :
वैसे जो लोग नहीं जानते, उन्हें हम बताना चाहते है कि इससे पहले कंगना ने कृषि विधेयक का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था और लिखा था कि वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते रहते थे, वही आज देशहित में किसानों को सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर रहे है। वही लोग आज सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते है। इसके इलावा कंगना ने लिखा कि इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी कम नहीं हो सकते और कंगना रनौत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। गौरतलब है कि राज्यसभा में मानसून सत्र के सातवें दिन यानि रविवार को काफी बड़े हंगामे के बाद दो कृषि विधेयकों को पास कर दिया गया था और लोकसभा में पहले ही दो बिल पास हो गए थे।

मोदी सरकार ने पास किए ये दो बिल :
इनमें से पहला बिल कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य तथा दूसरा बिल कृषक कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 बिल पास किए गए थे। हालांकि मोदी सरकार के कृषि बिल का विरोध करने वालों की संख्या भी कम नहीं है, क्यूकि ऐसे बहुत से आलोचक है जो इस कृषि बिल की आलोचना कर रहे है। मगर ऐसा लगता है कि कंगना के ट्वीट के बाद सब को अपना जवाब मिल गया होगा। वैसे भी जो फैसला देश के हित के लिए लिया गया हो वो गलत हो ही नहीं सकता।
दोस्तों आपको क्या लगता है कि क्या मोदी सरकार का ये फैसला सही है या गलत, इसका जवाब हमें जरूर दीजियेगा।






