सनी देओल के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते हैं ये अभिनेता, नाम तक सुनना नहीं करते पसंद
बॉलीवुड के जट यानी सनी देओल को सायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो उन्हें पसन्द नही करता होगा सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग, सॉलिड बॉडी, डायलाग डिलीवरी और अपनी जबरदस्त पर्सनालिटी की वजह से हर जगह मशहूर है। उन्होंने काफी सारे बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है और उसमें से लगभग ज्यादा फिल्में ही हिट हुई है। फिल्म जगत में सभी बहुत बड़े बड़े अभिनेताओ ने अपनी मेहनत से आज उस मुकाम को हासिल कर लिया है जिसके बारे में कई लोग सपने में भी नहीं सोच पाते है।
बॉलीवुड इंड्रस्टी में अपने ढाई किलो के हाथ के लिए मशहूर अभिनेता सनी देओल को अपने हाल ही में फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ में एक अलग रूप में देखा होगा, इन्होने अपने फिल्मीं करियर में न जाने कितनी ही हिट फिल्मे दी है,लेकिन क्या आपको पता है की इस फिल्म इंडस्ट्री में सनी देओल के बहुत सारे दोस्त कलाकारों के बीच कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हे सनी देओल अपना पक्का दुश्मन मानते है।
अक्षय कुमार :
अक्षय कुमार और सनी देओल के बीच हुई दुश्मनी की सबसे बड़ा कारण अभिनेत्री रवीना टंडन को बताया जाता है। सनी देओल,रवीना टंडन और अक्षय कुमार थे एक लव ट्रायंगल का हिस्सा बोला जाता है कि फिल्म जिद्दी फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन की वजह से अक्षय कुमार और सनी देओल के बीच नफरत हो गई और तब से ही ये दोनों एक दूसरे को अपना दुश्मन मानते हैं।
अजय देवगन :
सनी देओल और अजय देवगन की दुश्मनी काफी साल पुरानी है, एक फिल्म के दौरान अजय देवगन ने सनी देओल पर आरोप लगाया था कि उनके कहने पर निर्देशक ने फिल्म से उनके कई महत्वपूर्ण सीन काट दिए हैं, अजय देवगन और बॉलीवुड के ये स्टार सनी देओल के बीच दुश्मनी काफो साल से हैं आप को बता दें इनकी दुश्मनी साल 2002 में शुरू हुआ। फिल्म द लेजेंड ऑफ भगत सिंह की कास्टिंग के दौरान भी इन दोनों के बिच काफी कहा सुनी हुई थी. सनी देओल भगत सिंह के रोल के लिए अजय देवगन को हटाकर बॉबी देओल को लेने की सिफारिश कर डाली। जिसके बाद से इन दोनों ही अभिनेताओं के बीच दुश्मनी हो गई थी।
आमिर खान :
हिंदी फलम इंडस्ट्री बालीवुड फिल्मों के आमिर खान को सनी देओल का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। दरअसल बताया जा रहा था की 15 जून साल 2001 को सनी देओल की फिल्म गदर रिलीज होने थी और उसी दिन आमिर खान की फिल्म लगान भी रिलीज होनी थी। सनी देओल ने आमिर खान से उनकी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की सिफारिश की। मगर आमिर खान ने उनकी बात नहीं मानी, जिसके बाद इन दोनों ही अभिनेताओं के बीच कड़वाहट और दूरियां बढ़ गई। आज तक ये दोनों अभिनेता एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते और तब से इन दोनों की दुश्मनी शुरू हुए है और आज तक ये दुश्मनी चलती आ रही है।
अनिल कपूर :
बॉलीवुड के डिग्ग अभिनेता अनिल कपूर और सनी देओल के बिच भी काफी बड़ी दुश्मनी मानी जाती है। आपको बता दें कि फिल्म राम अवतार की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर और सनी देओल के बिच में झगड़ा हो गया था लेकिन यह झगड़ा की वजह से हुआ ये आजतक किसी को नहीं पता चला जिसके बाद से ही ये दोनों अभिनेता आपस में दूरी बनाए रखते हैं और इनकी भी दुश्मनी बढ़ती चली गई।