दिलचस्प

इस वजह से चलती गाड़ियों का पीछा करते है कुत्ते, वजह जानकर हैरत में पड़ जायेंगे आप

आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप किसी वाहन पर जाते है, जैसे कि कार, स्कूटर या बाइक पर जाते है, तो गली के कुत्ते वाहन का पीछे करना शुरू कर देते है और भौंकने लगते है। हालांकि इसके पीछे की असली क्या है, इस बारे में काफी कम लोग ही जानते होंगे। इसलिए आज हम आपको बताना चाहते है कि आखिर किस वजह से कुत्ते चलती गाड़ियों का पीछा करते है और इसके पीछे की असली वजह क्या है। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि आज के जमाने में हर कोई इंटरनेट इस्तेमाल करता है और अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते है, तो आपने कुओरा के बारे में तो जरूर सुना होगा।

चलती गाड़ियों का पीछा करते

आखिर क्यों चलती गाड़ियों का पीछा करते है कुत्ते :

दरअसल यह एक डिस्कशन फॉर्म जैसा होता है, जिसमें लोग कई तरह की बातों को लेकर अपने सवाल जवाब और अपनी अपनी राय देते है। ऐसे में जब यह सवाल लोगों के सामने रखा गया, तब हर किसी ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी। आपको जान कर हैरानी होगी कि इस बारे में कुछ लोगों का मानना है कि जब कुत्ते को कार के टायर पर अलग किस्म की महक आती है, तब वे चलती गाड़ियों पर भौंकना शुरू कर देते है। अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो कुत्ते अपने इलाके की गाड़ियों की पहचान करने के लिए उनके टायर पर टॉयलेट कर देते है। ऐसे में जब किसी दूसरे इलाके की गाडी गली से गुजरती है, तब वे उस पर भौंकना या उसके पीछे भागना शुरू कर देते है।

वजह जान कर रह जायेंगे हैरान :

अगर इस बात को हम मानवीय तरीके से समझाएं तो मान लीजिये कि आपका घर बी इलाके में है और इस इलाके का एक कुत्ता आपकी गाडी के टायर पर बार बार टॉयलेट करके निशान से बना देता है। फिर इसके बाद जब आप ऑफिस जाते है, जिसकी लोकेशन ए इलाके में है, तो ऐसे में आपके ऑफिस के इलाके की तरफ के कुत्ते आपकी गाडी पर भौंकना शुरू कर देते है और गाडी के पीछे भागने लगते है। वो ऐसा इसलिए करते है कि क्यूकि उन्हें लगता है कि किसी दूसरे इलाके की गाडी हमारे इलाके में आ रही है और यही वजह है कि कुत्ते चलती गाड़ियों का पीछे करते है और उन पर लगातार भौंकते रहते है।

अपने इलाके की गाड़ियों की ऐसे पहचान करते है कुत्ते :

चलती गाड़ियों का पीछा करते

अब जाहिर सी बात है कि हर गली के कुत्ते अपने इलाके में रहने वाले लोगों की पहचान करना बखूबी जानते है, तो ऐसे में वे केवल इंसानी लोगों की ही नहीं बल्कि चीजों की भी पहचान करने लगते है। हालांकि इसकी एक वजह ये भी है कि कुत्ते तेजी से जा रही चीजों की तरफ जल्दी आकर्षित होते है, जैसे कि अगर हम किसी चीज को उनकी तरफ फेंके तो वे जल्दी से उस चीज को पकड़ लेते है। यहाँ तक कि कई बार तो कार में बैठे लोग भी कुत्तों का पीछा करने की वजह से अपनी कार की रफ़्तार तेज कर लेते है और उनसे बचने की कोशिश करते है। बहरहाल हमें उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

यह भी पढ़ें : इतने शक्तिशाली थे विदुर, फिर भी नहीं लिया महाभारत के युद्ध में हिस्सा, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button