होली खेलने से पहले चेहरे और बालों पर लगाएं ये चीज और फिर ले रंगों का मजा
वैसे तो होली का त्यौहार भारत देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मगर कुछ लोग रंगों से होने वाले नुक्सान की वजह से होली खेलना कम पसंद करते है। जी हां होली के रंगों से अक्सर स्किन और बाल खराब हो ही जाते है। इसके इलावा अगर होली के रंग पक्के हो तो उन्हें निकालना भी काफी मुश्किल होती है। शायद इसलिए कुछ लोगों को यह त्यौहार अच्छा नहीं लगता। ऐसे में अगर आप होली खेलने से पहले अपनी स्किन और बालों पर ये चीज लगा लेंगे तो आपको होली खेलने में और भी ज्यादा मजा आएगा।
मिलावटी रंगों से बचे :
दरअसल बात ये है कि होली के रंग तो खुशियां बांटने के लिए ही होते है, लेकिन जब इन रंगों में मिलावट कर दी जाती है तब ये हमारे लिए नुकसानदायक साबित होते है। यानि इन रंगों में मौजूद रसायन से स्किन पर इन्फेक्शन हो सकता है। यहाँ तक कि कई बार इन्फेक्शन की समस्या जरूरत से ज्यादा बड़ी हो जाती है। इसलिए हम आपको होली से पहले कुछ टिप्स देना चाहते है। आपको बस इन टिप्स को आजमाना है और अपनी होली को रंगीन बनाना है।
होली खेलने से पहले आजमाएं ये टिप्स :
सबसे पहले तो होली के दिन आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिससे आपकी स्किन पूरी तरह से ढक जाएँ। वो इसलिए ताकि अगर आप पर कोई ऐसा रंग पड़ भी जाएँ जिससे आपकी स्किन को नुक्सान हो सकता है, तो ऐसे में स्किन ढके होने की वजह से आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी।
ऐसे रखे स्किन का ध्यान :
बता दे कि होली खेलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन और बेबी ऑयल जरूर लगा ले। इससे आपकी त्वचा रंगों से सुरक्षित रहेगी। केवल इतना ही नहीं इसके साथ ही ये ऑयल लगाने से आपको रंग उतारने में भी काफी आसानी होगी।
गौरतलब है कि होली खेलने के लिए लाल और गुलाबी रंगों का ज्यादा इस्तेमाल करे, क्यूकि ये रंग आसानी से निकल जाते है। इसके इलावा अपनी कोहनी और घुटनों पर वैसलीन या पेट्रोलियम जैली पहले ही लगा ले। इसके साथ ही होंठों पर भी लिप बाम जरूर लगा ले।
बालों और आँखों का भी करे बचाव :
अब अगर हम बालों की बात करे तो उन पर भी तेल लगाना जरूरी है। जी हां अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे बालों पर रंगों का असर भी कम होगा और बालों को धोते समय रंग निकालने में भी आसानी होगी।
यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि रंगों से खेलते समय अपनी आँखों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसलिए या तो चश्मा लगा कर होली खेले या फिर अपनी आँखों को खूब सारे पानी से धोते रहे। यहाँ इस बात का ध्यान रखे कि अपनी आँखों को बार बार रगड़ने से बचे, क्यूकि ऐसा करने से आपकी आँखों में रंग जा सकता है।
आर्गेनिक रंगों का करे इस्तेमाल :
बता दे कि आप नाखूनों पर पारदर्शी नेल पेंट लगा सकते है। ऐसा इसलिए ताकि रासायनिक रंग आपके नाखूनों में न फंस सके। जितना हो सके उतना आर्गेनिक रंगों का ही इस्तेमाल करे, ताकि आपको और आपके अपनों की होली मिलावटी रंगों से खराब न हो सके।
दोस्तों हम जानते है कि होली रंगों का त्यौहार है और इस त्यौहार को मनाने के लिए आपको किसी भी नियम का पालन करने की जरूरत नहीं है। मगर यदि इस रंगों के त्यौहार को सावधानी से खेला जाएँ तो ये सच में आपके लिए खुशनुमा त्यौहार बन सकता है।