स्वास्थ्य

सिर्फ बच्चे की ही नहीं आपकी त्वचा के लिए मददगार साबित हो सकता है बेबी लोशन, जानिए प्रयोग करने का सही तरीका

हर पैरेंट अपने बच्चे की नाजुक स्किन का ध्यान रखने के लिए किसी भी प्रोडक्ट को चुनने में बेहद सावधानी बरतते है। आजकल मार्केट में अलग से बेबी प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जिन्हें खासतौर से बच्चे की कोमल स्किन के लिए तैयार किया जाता है। मसलन, उनकी स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए आपको मार्केट में बेबी लोशन मिल जाएंगे। लेकिन क्या आप सोचती हैं कि इन बेबी लोशन को सिर्फ बच्चे की स्किन पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। जी नहीं, ऐसा नहीं है। अगर आप चाहें तो इन बेबी लोशन की मदद से आप अपनी स्किन का भी ख्याल रख सकते हैं।

स्किन मॉइश्चराइजर :

बेबी लोशन आपकी स्किन के लिए बतौर मॉइश्चराइजर भी काम आ सकता है। बेबी लोशन आमतौर पर हाइड्रेटिंग होते हैं। साथ ही, यह स्किन को इरिटेट करते हैं, जिसकी वजह से वह आपकी सेंसेटिव स्किन के लिए भी अच्छा ऑप्शन है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप अपना चेहरा साफ़ करने के बाद थोड़ी मात्रा में बेबी लोशन लगाएं। अब सर्कुलर मोशन में स्किन की मसाज करें, ताकि यह पूरी तरह अब्जॉर्ब हो जाए।

मेकअप रिमूवर की तरह करें इस्तेमाल :

बेबी लोशन को मेकअप रिमूवर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बेबी लोशन स्किन पर जेंटल होते हैं, जबकि यह मेकअप के साथ-साथ वाटरप्रूफ मस्कारा को भी क्लीन करने में मददगार है। मेकअप रिमूव करने के लिए आप कॉटन पैड पर या सीधे अपने चेहरे पर बेबी लोशन लगाएं। साथ ही, मेकअप को क्लीन करने के लिए धीरे से मालिश करें। फिर एक साफ कॉटन पैड से पोंछें या गुनगुने पानी से धोएं।

क्यूटिकल क्रीम की तरह करें इस्तेमाल :

बेबी लोशन एक बेहतरीन क्यूटिकल क्रीम और हैंड मॉइश्चराइजर की तरह भी काम कर सकता है। यह आपके हाथों की सॉफ्टनेस को बनाए रखने में मदद करता है, जिनसे उनका रूखापन दूर होता है। साथ ही साथ, यह क्यूटिकल को भी सॉफ्ट बनाता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप अपने हाथों पर बेबी लोशन लगाएं। हाथों के ड्राई एरिया और क्यूटिकल्स पर खासतौर से ध्यान दें। आप बेबी लोशन को पूरी तरह अब्जॉर्ब होने तक हल्की मसाज करें।

सनबर्न को ठीक करने के लिए करें इस्तेमाल :

Women Attraction Signals

अगर आप सनबर्न के कारण परेशान हैं तो आप अपनी स्किन पर बेबी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेबी लोशन ना केवल स्किन पर जेंटल होता है, बल्कि इसके हाइड्रेटिंग गुण सनबर्न की परेशानी को शांत करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप सनबर्न वाले एरिया पर बेहद ही जेंटल तरीके से बेबी लोशन लगाएं। अपनी स्किन को शांत और मॉइश्चराइज़ करने के लिए इसे बार-बार रिअप्लाई कर सकती हैं।

फुट क्रीम की तरह करें इस्तेमाल :

बेबी लोशन एक बेहतरीन फुट क्रीम भी साबित हो सकती है। यह आपके रूखे व सूखे पैरों को मुलायम बनाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप रात में सोने से पहले अपने पैरों पर पर्याप्त मात्रा में बेबी लोशन लगाकर मसाज करें। फिर रात भर नमी बनाए रखने के लिए मोज़े पहनकर सो जाएं।

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों मुंह से आती है बदबू..? इन आसान तरीकों से हो जाएगी गायब, जानिए विस्तार से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button