बॉलीवुडमनोरंजन

नेटफ्लिक्स पर अभी देख लें ये फिल्में, एक में तो भरे पड़े हैं रोमांटिक सीन, OTT पर आते ही उड़ाया था गर्दा

नेटफ्लिक्स की यह रोमांटिक फिल्मों की लाइब्रेरी न सिर्फ क्लासिक बॉलीवुड इमोशन को पेश करती है, बल्कि नए दौर की कहानियों को भी दर्शकों तक पहुंचाती है। नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई रोमांटिक फिल्में हैं, जिन्हें आप एक बार देखने बैठ गए तो दोबारा उठ नहीं पाएंगे। एक फिल्म तो ऐसी है, जिसकी धीमी धीमी कहानी आपके दिल में घर कर जाएंगी।वहीं एक न तो ओटीटी पर भी गर्दा उड़ा दिया था। आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स पर ऐसी ही कुछ रोमांटिक फिल्मों के बारे में।

द स्काई इज पिंक :

इस लिस्ट में पहली है प्रियंका चोपड़ा की द स्काई इज पिंक, इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम नजर आई थी। इस इमोशनल लव स्टोरी ने थिएटर में दस्तक देते ही फैंस का दिल जीत लिया था, बाद में नेटफ्लिक्स पर भी दर्शकों का दिल जीता। ये फिल्म एक रियल-लाइफ कपल आयशा चौधरी के माता-पिता की कहानी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बेटी की बीमारी के बावजूद उसके माता-पिता (प्रियंका और फरहान) अपने रिश्ते को संभालते हैं और जिंदगी में प्यार, उम्मीद और हिम्मत को जिंदा रखते हैं। शोनाली बोस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में के इमोशनल कंटेंट ने लोगों को दीवाना बना दिया था।

नोटबुक :

नेटफ्लिक्स पर सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक भी आप देख सकते हैं. हल्के फुल्के एक अलग तरह के रोमांस की कहानी बयां करने वाली इस फिल्म की कहानी दिल को छू जाएगी। प्यार के सबसे मासूम रूप को पेश करने वाली इस फिल्म में मोहनीश बहल की बेटी ने डेब्यू किया था। साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में वह जहीर इकबाल के अपोजिट प्रनूतन बहल नजर आई थी। सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी नोटबुक में कश्मीर की खूबसूरत वादियों को दिखाया गया था। फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों की है, जिन्होंने कभी एक दूसरे को देखा नहीं, फिर भी एक-दूसरे से गहराई से जुड़ जाते हैं।

ए दिल है मुश्किल :

साल 2016 में आई करण जौहर के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में एक अजब तरह का रोमांस देखने को मिला था। फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में नजर आए हैं। लव ट्रायंगल के इर्द-गिर्द घूमती कहानी वाली इस फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए थे। फिल्म में दोस्ती,प्यार और दिल टूटने की भावनाओं को बहुत ही संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है। रणबीर कपूर का किरदार अयान जो प्यार और दोस्ती में उलझा रहता है। वहीं अनुष्का शर्मा की भूमिका के दर्शकों को प्यार की मासूमियत और संघर्ष का अहसास कराती है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन का किरदार जिंदगी के एक्सपीरियंस और भावनाओं की गहराई को दर्शाता है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

सैयारा :

अनीत पड्डा और अहान पांडे स्टारर फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक दी। सिनेमाघरों में फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़े। फिर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म को ओटीटी पर भी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। सैयारा में तो कूट-कूट कर रोमांस भरा गया था। फिल्म यूथ के दिलों में घर कर गई। आशिकों के दिल ये फिल्म आज भी बेहद करीब है। फिल्म से दोनों ही नए एक्टर रातोंरात स्टार बन गए। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने तो आशिकों के दिल को छलनी कर दिया था।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में नहीं चल सिक्का तो इन स्टार्स ने चुना बिजनेस का रास्ता आज हैं करोड़ों के मालिक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button