सामान्य ज्ञान

सरकार की ये जरूरी एप्स आपके लिए हैं वरदान, घर बैठे एक क्लिक में पाएं जानकारी

आज की जीवनशैली में स्मार्टफोन बेहद अहम बन चुका है। ऐसे में यदि हमें कोई खरीदारी करनी है, कोई सामान मंगवाना है, यहां तक कि घर पर ब्यूटी पार्लर की सुविधा लेनी हो तो एक क्लिक पर सब मौजूद हो जाता है। ऐसे ही सरकार ने भी हमारे बड़े-बड़े कामों को आसान करने के लिए कुछ एप्स को जारी किया है। इन एप्स के माध्यम से हमें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है बल्कि कम बचत में और बिना किसी को रिश्वत दिए आप घर बैठे अपने आधे से ज्यादा काम कर सकते हैं। ऐसे में इन एप्स के बारे में पता होना जरूरी है। यहां दिए गए लेख में हम आपको बताएंगे कि आपके फोन में कौन-सी सरकारी एप्स का होना बेहद जरूरी है।

उमंग एप (Umang App) :

Umang App

यह एप सरकार की एप है और इसके माध्यम से आप न केवल आधार कार्ड बल्कि पासपोर्ट, ईपीएफओ समेत कई अन्य सरकारी सर्विसेज का लाभ उठा सकती हैं।

उदाहरण के तौर पर यदि आपको अपनी पीएफ पासबुक डाउनलोड करनी है तो इसके लिए आपको किसी अन्य एप पर जाने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपना UAN नंबर डालना है और आप ओटीपी की मदद से अपना पीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकती हैं।

आधार एप (mAadhaar App) :

इस एप के माध्यम से आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी आपको प्राप्त हो सकती है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है पर जानकारी है तो आप अपने जरूरी क्रैडेंशियल्स को भरकर ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकती हैं और वह आधार कार्ड मान्य होगा।

डिजिलॉकर (DigiLocker) :

Digi Locker

आजकल कोई भी ऑफलाइन अपने डॉक्यूमेंट को कैरी नहीं कर पाता। ऐसे में डिजिलॉकर के माध्यम से आप जरूरी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन स्टोर कर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर आप वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सब कुछ डिजिलॉकर में सुरक्षित रख सकती हैं।

MyGov :

इसके जरिए आप न केवल सरकार को अपनी परेशानी बता सकते हैं बल्कि उन्हें अपनी राय भी दे सकते हैं। इससे अलग आप सरकार की नई-नई योजनाओं और नीतियों के बारे में भी जानकारी ले सकती हैं।

mParivahan App :

mParivahan Appये एप उन लोगों के लिए है, जिनके पास अपने व्हीकल हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल से आप रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी डाउनलोड कर सकती हैं। साथ ही चालान का भुगतान व्हीकल के अपडेट्स आदि भी सुविधा यहां पर मौजूद है।

मदद (Madad) :

सरकार ने नागरिकों के लिए ये एप लॉन्च की है। ऐसे में यदि आपका कोई डॉक्यूमेंट खो जाता है, कोई शिकायत दर्ज करवानी है, कोई इमरजेंसी है, तो आप बेहद आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकती हैं।

यह ही पढ़ें : लोहे के बर्तनों में खाना बनाने से जुड़े इन मिथकों पर ना करें यकीन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button