दिलचस्प

सर्दी के मौसम में तुलसी की पत्तियों में लगने लगे हैं काले कीड़े, तो इन घरेलू गार्डनिंग टिप्स से करें दूर

सर्दियों का मौसम में एक बड़ी समस्या होती है कि आपके पौधे की पत्तियां सूखने लगती हैं या फिर इनमें नमी की बजह से कीड़े पड़ने लगते हैं। दरअसल ठंड बढ़ने के साथ ही धूप कम हो जाती है और नमी बढ़ जाती है। इस दौरान हवा में ठंडक रहती है। ऐसे में तुलसी जैसे पौधों पर एक खास तरह का कीड़ा लगने लगता है, जिसे ब्लैक अफिड्स (Black Aphids) कहा जाता है। यह छोटे-छोटे काले कीड़े होते हैं जो तुलसी की पत्तियों का रस चूसकर पौधे की पत्तियों को भी कमजोर कर देते हैं।

अगर आप समय से इन कीड़ों का इलाज नहीं करती हैं तो आपके घर में लगा तुलसी का पौधा पूरी तरह से खराब हो सकता है। अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा भी सर्दी के मौसम में काले कीड़ों की वजह से खराब होने लगा है तो कुछ आसान घरेलू उपायों से आप इन कीड़ों को तुसली के पौधे से दूर कर सकती हैं और तुलसी के पौधे को फिर से हरा भरा बना सकती हैं।

सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे में कीड़े लगने के प्रमुख कारण धूप का न मिलना, मिट्टी में नमी का होना, ठंडी हवा और नमी भरा मौसम होना और साथ ही पौधे की प्रतिरोधक क्षमता का कम होना जैसे कारण हैं जो पौधे में काले कीड़े लगने का कारण हो सकते हैं।

अगर आप अपने पौधे को इन कीड़ों से बचाना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले तो तुलसी को एक ऐसे स्थान पर रखने की कोशिश करनी चाहिए जहां पर्याप्त धूप आए। सर्दियों में जब ऐसी कोई भी परिस्थति होती है तो इसमें काले Aphids बहुत तेजी से फैलते हैं और पौधे को संक्रमित कर देते हैं। ऐसे में आपको तुरंत साफ-सफाई और स्प्रे की जरूरत होती है। इसके अलावा आप घरेलू उपाय भी कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा स्प्रे का करें इस्तेमाल :

तुलसी के पौधे पर लगे काले कीड़ों को हटाने का सबसे आसान तरीका बेकिंग सोडा स्प्रे माना जाता है। बेकिंग सोडा हर घर में आसानी से मिल जाता है और इसका इस्तेमाल किचन में बहुतायत में होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल पौधों की ग्रोथ और पौधों से काले कीड़े हटाने के लिए भी किया जाता है।

कैसे बनाएं बेकिंग सोडा का स्प्रे :

  • तुलसी के पौधे के कीड़े हटाने के लिए जब आप बेकिंग सोडा का स्प्रे बना रही हैं तब 1 लीटर गुनगुने पानी में 1 टीस्पून बेकिंग सोडा मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिलाकर घोल तैयार करें।
  • बेकिंग सोडा में फंगस और कीटों को खत्म करने की नैचुरल क्षमता होती है। यह पौधे को नुकसान पहुंचाए बिना कीड़ों की परत को हटा देता है और पत्तियां फिर से साफ और स्वस्थ दिखने लगती हैं।
  • स्प्रे बोतल में तैयार घोल को भर लें। अब तुलसी के पौधे की सभी पत्तियों पर ऊपर से नीचे तक इस स्प्रे से पानी डालें। मुख्य रूप से आप उन स्थानों पर स्प्रे करें जहां ज्यादा कीड़े इकट्ठे हों।
  • पौधे पर 2–3 दिन लगातार स्प्रे करने से कीड़े पूरी तरह खत्म हो जाएंगे।
  • इसके बाद आप हफ्ते में दो बार इस स्प्रे का इस्तेमाल तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) पर करें।
  • इससे तुलसी के पौधे के कीड़े भी दूर हो जाएंगे और पौधा सर्दी के मौसम में भी हरा-भरा दिखाई देगा।

हल्दी का करें स्प्रे :

दूसरे उपाय के रूप में आप हल्दी का स्प्रे तैयार कर सकती हैं और तुलसी के पौधे में डाल सकती हैं। इससे पौधा हरा-भरा रहने के साथ इसके काले कीड़े भी दूर हो सकते हैं। इस स्प्रे को तैयार करने के लिए आप
एक लीटर पानी में एक चम्मच हल्दी मिलाएं और इसका घोल तैयार कर लें। इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरें और तुलसी के पौधे में जिस स्थान पर कीड़े लगे हैं वहां स्प्रे करें और तुलसी की पत्तियों में भी स्प्रे करें। 3 से 4 दिनों में काले कीड़े पूरी तरह से दूर हो जाएंगे और पौधा भी हरा-भरा दिखने लगेगा।

यह भी पढ़ें : डेंड्रफ से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं ये आसान घरेलू टिप्स, जानिए प्रयोग करने का सही तरीका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button