अध्यात्म

सूर्यास्त के समय भूलकर भी ना करे ये गलतियां, माँ लक्ष्मी होती है नाराज

आपने देखा होगा कि लोग मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते है।जिसके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है उसमें हर चीज की पूर्ति सदैव बनी रहती है। मगर कई बार हमसे जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है जिनसे देवी देवता रुठ जाते है और घर में गरीबी आ सकती है, इसलिए हमें वह गलतियां करने से बचना चाहिए। अगर हम यह जान लेंगे की वह कौन सी गलती है जिनको करने से देवता नाराज होते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा होगा। तो चलिए आज हम जानते हैं कि सूर्यास्त के बाद वह कौन से ऐसे काम है जो करने से मा लक्ष्मी नाराज हो सकती है। Home Vastu

सफेद चीज का दान :

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूरज ढलने के बाद हमें कभी भी किसी को दूध दही या अन्य सफेद चीज नहीं देनी चाहिए। क्योंकि इसमें चंद्र का वास होता है और अगर हम ये चीजें किसी को दे देंगे तो इसे चंद्र नाराज हो सकता है। इसलिए शाम को सूर्यास्त के बाद यह चीजें किसी दूसरों को देने से परहेज करना चाहिए। ताकि घर में सुख शांति बनी रहे और चंद्र देवता खुश रहें।

बिस्तर पर बैठकर भोजन करना :

शाम ढलने के बाद कभी भी हमें बिस्तर पर बैठ कर खाना नहीं खाना चाहिए, क्योंकि अगर आप ऐसा कर सकते करते है तो यह आपके लिए काफी नुकसानदायक होगा। क्योंकि हम जिस बिस्तर पर बैठ कर खाना खाते हैं तो उसके बाद नकारात्मक विचार हमारे ऊपर हावी हो सकते है। क्योंकि ज्योतिष विद्या के अनुसार हम जहां पर खाना खाते हैं वहां अनेक तरह की बातें करते हैं और जिससे वहां का वातावरण नकारात्मक हो जाता है। अगर हम उस नकारात्मक वातावरण में सोएंगे तो हमें बुरे ख्याल सपने में अवश्य दिखाई देंगे। इसलिए इस बात का ध्यान दें कि सोने की जगह के आस पास कभी भी खाना ना खाएं। Home Vastu

झाडू लगाना :

अपने अक्सर बड़े बूढ़ों से सुना होगा की सूर्यास्त के बाद कभी भी घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि से मां लक्ष्मी रूठ जाती है और हमारे धन का भी घाटा हो सकता है। इसलिए सूर्यास्त के बाद में कभी घर पर झाडू लगाएं और ना ही किसी को पैसा उधार दे।

तुलसी के पत्ते तोडना :

ज्योतिष विद्या के अनुसार सूर्य ढ़लने के बाद हमें घर में लगी हुई तुलसी के पत्ते कभी भी नहीं तोड़ना चाहिए। क्योंकि शास्त्र बताते हैं कि रात के समय तुलसी में देवताओं का वास होता है और उस वक्त अगर हम उनकी पत्तियां तोड़ेंगे तो उससे उनका अपमान होगा। इसलिए इस बात का अवश्य ध्यान रखें और सूर्यास्त के बाद कभी भी तुलसी के पत्तों को हाथ न लगाएं। Home Vastu

शाम के समय सोना :

जैसा कि आपने देखो हुआ कि बहुत से लोग सूर्यास्त के समय अपने कामकाज से लौट कर आते है और थक कर सो जाते है। लेकिन हिंदू शास्त्रों के अनुसार सूर्य ढलने और रात होने के समय कभी भी नहीं सोना चाहिए, क्योंकि जब दोनों समय आपस में मिलते हैं तो अगर आप उस समय सोते हैं तो आपके घर में कभी भी बरकत नहीं होगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

यह भी पढ़े : हमेशा इस दिशा में रखे अपना फ्रिज, कभी नही होगी अन्न धन की कमी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button