घरेलू-नुस्खेस्वास्थ्य

वजन घटाने के लिए बेहद कारगर है मेदोहर वटी, जानिए इसके फायदे और लेने का तरीका

Medohar Vati Uses Hindi : आजकल हर इंसान को बस एक ही बात की परेशानी रहती है कि वह अपने बढ़ते हुए वजन को कम कैसे करें और मोटापे से कैसे निजात पाएं। मोटापा काबू में रखने के लिए लोग अनेक प्रकार की कोशिश करते है। दिव्य मेदोहर वटी (Divya Medohar Vati) आयुर्वेदिक दवा हैं जिसका उपयोग लोग वेट को कम करने के लिए करते हैं। मोटापा बढ़ने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे की पाचन तंत्र के खराबी, थाइरोइड की समस्या, हॉर्मोन में बदलाव, खानपान सम्बंधित गलतियां आदि। मोटापा बढ़ने से कई प्रकार की बीमारियो का सामना करना पड़ सकता है जैसे की मधुमेह, हाई ब्लड प्रैशर, बांझपन, हृदई रोग,आदि। तो चलिए आज हम आपको दिव्य मेदोहर वटी के बारे में बताते है की यह आपका वजन घटाने में किस प्रकार मददगार साबित हो सकती है।

Medohar Vati

Medohar Vati Uses Hindi :

घटक द्रव्यों के नाम :

  • छोटी हरड़ – 28.60 मिलीग्राम।
  • शुद्ध गुग्गुल – 86.50 मिलीग्राम।
  • कुटकी – 14.30 मिलीग्राम।
  • त्रिवृत (निशोथ) 14.30 मिलीग्राम।
  • वायविडंग – 28.60 मिलीग्राम।
  • शुद्ध शिलाजीत 14.30 मिलीग्राम।
  • बबूल गोंद 28.60 मिलीग्राम।
  • आमला (आंवला) या आमलकी 94.90 मिलीग्राम।
  • बहेड़ा या बिभीतकी 94.90 मिलीग्राम।
  • हरड़ या हरीतकी 94.90 मिलीग्राम।

औषधीय फायदे : 

  • वात (वता) वातदोष दूर करती है।
  • कफ (Kapha) कफ का नास करे।
  • शरीर को पतला करने हेतु।
  • पाचन शक्ति बढाए।

 

दिव्य मेदोहर वटी के फायदे (Benefits of Divya Medohar Vati in Hindi) :

मोटापा कम करे :

Fat Girl

दिव्य मेदोहर वटी वजन को कम करने में काफी लाभदायी होती है। यह आपका वजन काफी तेजी से घटाने में अचूक दवा है। अगर आप अपना वजन तेजी से घटना चाहते है तो दिव्य मेदोहर वटी शुरू करें और फर्क देखें। इससे पेट की चर्बी को कम करने में भी मदद मिलती है।

हार्मोंस संतुलन बनाए रखें :

अगर आप नियमित रूप से दिव्य मेदोहर वटी का सेवन करते है तो यह आपके हॉर्मोन को संतुलित बनाएं रखती है, जोकि बहुत ही जरुरी प्रक्रिया है। हॉर्मोन बैलेंस हमारे शरीर के लिए जरुरी चीज है। Medohar Vati Uses Hindi

कोलेस्ट्रॉल कम करें :

दिव्य मेदोहर वटी रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करती हैं।

पाचन क्रिया को संतुलित करें :

Desi Ghee Benefits In Hindi

यह आपकी पाचन क्रिया को ठीक कर देती है एवं आपके बढ़े हुए फैट को घटा देती है। यह आपके शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ने नहीं देती और उसे सही मात्रा में रखती है। शरीर में मोटापे की एक मुख्य वजह खाने का अंसतुलित होना है इसलिए इसके सेवन से भूख संतुलित रहती है।

मेदोहर वटी लेने का समय और मात्रा : 

मेदोहर वटी को जब भी ले खाना खाने के 30 मिनट पहले या खाना खाने के 60 मिनट बाद गरम पानी के साथ ही इसका सेवन करे।

  • बच्चे को दिन में दो बार 1 से 2 गोली।
  • व्यसक को दिन में दो बार 2-3 गोलियां।

मेदोहर वटी के दुष्प्रभाव ( Medohar Vati Side Effects) : 

अगर देखे तो इसके कोई नुक्सान नहीं है चूँकि ये एक आयुर्वेदिक दवा है। शुरुआत में इसकी मात्रा कम ही लेनी चाहिए, बाद में आप इसकी खुराक को बढ़ा सकते हैं। दवा लेने के दौरान पानी अच्छे मात्रा में पीना चाहिए। नवजात शिशु और 5 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन नही करना चाहिए।

Disclaimer : इस लेख में दिए गए विचार लेखक के हैं। Indian News Room इसके लिए जिम्मेदार नहीं है और न ही इसकी सत्यता और प्रमाणिकता का दावा करता है। कोई भी उपाय करने से पहले चिकित्सक से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें : आपकी ये लत बना सकती है लिवर को कमजोर, जानिए लिवर को मजबूत करने के उपाय

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button