स्वास्थ्य

अरहर दाल खाने के इतने सारे फायदें जानकर हो जायेंगे हैरान, चलिए जानते है सेवन करने के फायदे विस्तार से

हेल्दी खाने की परिभाषा में दाल, चावल, सब्जी, रोटी आते हैं। वैसे तो हमारे देश में कई तरह की दालें बनाई जाती हैं, लेकिन ज्यादातर घरों में अरहर दाल जिसे कई लोग पीली दाल के नाम से भी जानते हैं। अरहर की दाल खाने में तो टेस्टी लगती ही है, लेकिन क्या आप इसको खाने के फायदे जानते हैं। इस दाल के सेवन से कई प्रकार की समस्याओं और पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सकता है. आपको बता दें अरहर दाल में फोलिक एसिड, आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटैशियम पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें जिंक, कॉपर, सिलेनियम और मेंगनीज जैसे तत्व भी पाए जाते हैं, जिसकी मदद से आपके शरीर का पाचन तंत्र सही रहता है। साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जिसकी मदद से आपको वजन कम करने में भी काफी मदद मिलती है। इसके अलावा अरहर दाल हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज को भी कंट्रोल करने में मदद करती है।

अरहर दाल के फायदे

 Arhar Dal

वजन कम करने में मददगार :

अरहर दाल के सेवन से आपको जल्दी वजन घटाने में मदद मिलती है। दरअसल अरहर की दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जिसकी मदद से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है और शरीर को आवश्यक तत्व भी मिलते हैं। इसकी मदद से आप जल्दी ही अपना वजन घटा सकते हैं, साथ ही प्रोटीन शरीर की कोशिकाओं के विकास के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है।

बीपी करे कंट्रोल :

Blood Pressure

अरहर की दाल में पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिसकी मदद से हाई ब्लड प्रेशर को कम किया जा सकता है। यदि आप हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं, तो आपका हृदय रोगों का खतरा भी हो सकता है इसलिए अपने बीपी को कंट्रोल करने के लिए आप अरहर दाल का सेवन कर सकते हैं।

पाचन तंत्र बनाए मजबूत :

दाल में उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जिसकी मदद से भोजन का पाचन आसानी से हो जाता है। साथ ही इसके सेवन से गैस और अपच की शिकायत भी नहीं होती है। यह भोजन के सही पाचन के साथ-साथ ऊर्जा भी प्रदान करता है, जिससे आपका शरीर पूरे दिन चुस्त-दुरुस्त रहता है।

डायबिटीज में फायदेमंद :

Diabetes

अरहर की दाल में मौजूद पोटैशिम ब्लड शुगर को भी कम करने में कारगर होता है। इसमें पाया जाने वाला पोटैशियम एक वैसोडिलेटर के रूप में काम करता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। हालांकि अगर डायबिटीज के साथ कोई अन्य समस्या भी है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही अरहर की दाल का सेवन करें।

प्रेग्नेंसी में सहायक :

प्रेग्नेंट महिलाएं भी अरहर दाल का सेवन कर सकती है। दरअसल अरहर दाल में फोलिक एसिड पाया जाता है, जो बच्चे के विकास के लिए काफी अहम होता है। ऐसे में आप अपनी स्थिति के अनुसार, डॉक्टर की सलाह पर अरहर दाल का सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कच्चा पनीर खाना होता है सेहत लिए बहुत फायदेमंद, जानें इसके सेवन के जबरदस्त फायदे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button