पहली डेट के दौरान हर लड़की के बैग में होती है ये चीज, जो कोई नहीं जानता
आजकल जमाना थोड़ा मॉडर्न हो गया है. लोग पश्चिमी सभ्यता को अपना रहे है और आजकल के नौजवान युवा लड़कियों से दोस्ती करने में आगे रहते है. जिनकी गर्लफ्रेंड है वे डेट के बारे में भलीभांति परिचित होंगे. वे घंटो तक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड करते है. अगर कोई नए-नए रिलेशनशिप में आए हो तो एक दूसरे के साथ रहना काफी पसंद करते है. दोस्ती के शुरुआती दिनों में वे एक दूसरे के साथ काफी डेट करते है और वे एक दूसरे को जानने की कोशिश करते है ताकि आगे चलकर कोई परेशानी ना हो. डेट करना आजकल एक जरूरी सी चीज हो गई है आजकल हर युवा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वेट करना पसंद करता है और वे एक दूसरे को डेट के दौरान एक दुसरे को अच्छी तरह जान भी लेते है. तो चलिए आज हम आपको कुछ जरुरी चीज़े बताते है जो डेट के दौरान हर लड़की के लिए मददगार साबित होती है।
First Date Tips For Girls
बैग जरूर लेकर जाएं :
जब जब आपने साथी के साथ डेट पर जाएं तो अपने साथ बैग जरूर लेकर जाएं क्योंकि आप अपने जरूरत के हिसाब से किसी भी चीज को अपने बैग में आसानी से डाल सकते है ताकि आपको कोई भी चीज डालने में परेशानी ना हो. अगर आप कोई नई चीज खरीदते हैं तो भी उसको आसानी से अपने बैग में डाल सके ताकि उसको लेकर चलने में आपको असहज महसूस ना करना पड़े.
अपने साथ कार्ड जरूर रखें :
जब भी हम बाहर जाते हैं तो कुछ ना कुछ सामान जरूर खरीदते है. और अगर हम बात करें अपने पार्टनर के साथ डेट की तो डेट पर हम खरीदने के अलावा खाने की भी बहुत सारी चीजें खरीदते है. ऐसे में अगर आपके साथी का कार्ड काम नहीं करे या वह लाना भूल जाए तो आप अपना कार्ड माफ इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा करने से आपका साथी काफी खुश होगा और यह खुशी आपके रिश्ते को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी.
लिपस्टिक साथ रखें :
जब भी हम डेट पर जाते हैं तो खाना जरूर खाते होंगे लेकिन खाना खाने के बाद अक्सर लड़कियों की लिपस्टिक खराब हो जाती है तो ऐसे में अगर उनके पास लिपस्टिक होगी तो वो दोबारा से लगाकर अपने चेहरे के लुक को बरकरार रख सकती है. First Date Tips For Girls
माउथ फ्रेशनर :
अक्सर लोग खाना खाने के बाद ब्रश करना भूल जाते है जिससे उनके मुहं से बदबू आती है. लेकिन अगर कोई लड़की डेट पर जाती है तो वह अपने साथ माउथ फ्रेशनर जरूर लेकर जाती होगी क्योंकि वह अपने पार्टनर के काफी करीब बैठती है और अगर उसके मुंह से बदबू आएगी तो यह उनके आपसी वार्तालाप को खराब कर देगी. इसलिए अक्सर आपने देखा होगा कि लड़कियां अपने बैग में माउथ फ्रेशनर जरूर रखती है.
परफ्यूम :
जब भी हम बाहर जाते हैं तो पसीने से मारे हालत खराब हो जाती है और जब हम दुर्गंध के साथ अब अपने पार्टनर के करीब जाते हैं तो उसको शायद ही अच्छा महसूस होता होगा. क्योंकि दुर्गन्ध से हर किसी को परेशानी होती है इसलिए जब भी आपको जरूरत पड़े तो परफ्यूम जरूर लगा लें.